घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)। सोनांचल में धान खरीदारी न होने से लगभग सैकड़ो पीड़ित किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच अपना दुखड़ा अपर जिलाधिकारी को सुनाया। बताते चले की सरकार ने धान खरीदारी की तिथि को 28 फरवरी से बढ़ाकर 7 मार्च कर दिया था। चुनाव की वजह से आख़िरी दिन खरीदारी ना होने के कारण कुछ किसानों का धान रह गया। इस कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा । मंगलवार को सुबह दर्जनों किसान अपर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां अपनी पीड़ा एडीएम को सुनाया। वही किसानों की बात सुनने के बाद एडीएम ने

आश्वासन दिया कि 7 मार्च को चुनाव होने के कारण खरीदारी नहीं हो पाई और इस समय पोर्टल बंद हो गया है। इस कारण खरीदारी नहीं हो सकती इधर चुनाव गणना को देखते हुए थोड़ी व व्यस्तता है । ऐसे में 12 मार्च तक आप लोगों की समस्या का निदान कराने का प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। एडीएम ने यह भी कहा कि जिस किसान का धान तौल हो गया है कहीं भी हो चाहे गोदाम पर हो या मिल पर हो खरीदा जाएगा। इस मौके पर ओबराडीह साधन समिति से धनवंत सिंह, रमेश कुशवाहा, धनंजय सिंह, अमरेश सिंह, पापी गोदाम से राम बहादुर सिंह, मोहन सिंह, सिया राम, चंद्र भूषण पांडेय पूर्व उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ एवं कर्मा गोदाम के तमाम किसान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal