आदिवासी क्षेत्रों में जमकर बरसे वोट

म्योरपुर/पंकज सिंह

दुद्धी 403 विधान सभा के लिए सोमवार को बूथों पर हुए विधान सभा के लिए मतदान में ग्रामीण अंचलों और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पहले मतदान की होड़ सुबह 7 बजे से ही लगी रही स्थिति यह रहा कि रास पहरी,सुपाचुआ लौबन्द,नधीरा ,आरगपानी आदि दर्जनों बूथों पर सुबह 7 बजे से ही ग्रामीणों की लाइन लगनी शुरू हो गयी लीलासी,सुपाचुआ म्योरपुर आदि बूथों पर थोड़ी देर से मतदाता निकले इस दौरान ग्रामीणों में मतदान के लिये उत्साह देखा गया ।सुनीता, लीलावती , शिखा ,देवंती ,सुखनिया ने बताया कि हम लोग पहले लाइन में लग कर मत दिया फिर अपने पतियों को भेजा। उक्त बूथों पर सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी 11बजे तक 21 .26 फीसदी ,1 बजे तक 41 फीसदी तीन बजे तक 48 फीसदी और चार बजे तक 57 फीसदी मतदान हुआ। ग्रामीण अंचलों में आरंगपानी मे तीन बजे तक 3200 सौ ओट में से 1200 मत पड़ा वही म्योरपुर में 60,जामपानी किरबिल में 55 ,सुपाचुआ में 57 ,सांगोबांध में 59 फीसदी मतदान हुआ, म्योरपुर कस्बा में 55 से 62 फीसदी मतदान हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ दुद्धी रामाशीष यादव तथा थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार,त्रिपाठी मय फोर्स विधान सभा क्षेत्र में चक्रमण करते रहे।

Translate »