रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) रविवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत जरहा ग्राम पंचायत के सेवका मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को पीछे से रौंद दिया जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई व बाइक पर सवार महिला सहित एक युवक व बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। खबरों के अनुसार बिजय पुत्र श्रीपाल निवासी अज्ञात लक्षनधारी 55 वर्ष, संगीता 50 वर्ष,केसारी 10 वर्ष तीनो निवासी नाधिरा एक बाइक पर सवार होकर नाधिरा की तरफ जा रहे थे कि एक अज्ञात ट्रक के चपेट में आ गए जिसमे विजय कि मौक़े पर मौत हो गई और तीन गभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलो को सीएचसी बभनी के लिए भेज दिया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद चोट गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया और मृतक के शव को रिहंद के धन्वन्तरि चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal