समर जायसवाल-

दुद्धी| सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशी रामदुलार गोंड के वक्तव्यों को काट छाट कर वीडियो वीडियो वायरल कर दुष्प्रचार करने के आरोप में कोतवाली पुलिस आज देर शाम 67A IT एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है|
प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि गुलालझरिया निवासी युवक अजय यादव पुत्र रामबरन यादव व संजय यादव पुत्र देवरूप यादव के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया ,बताया कि युवक फेसबुक के जरिये एक ऐसे वीडियो को फेसबुक पर प्रसारित किया गया था जो वास्तविक वीडियो से एडिट था| पुलिस ने यह कार्रवाई भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनोज उर्फ बबलू सिंह के तहरीर पर किया है | आरोपी युवक सपा नेता बताया जा रहा है|
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal