सोननदी में पुल निर्माण कर रहे कार्यदायी संस्था का लोडर तेज बहाव में बहा

कई बार कोशिश करने के बाद भी सोन नदी में अस्थाई रपटा नहीं बना पा रहा कार्यदायी संस्था

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- थानां क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में बिहार राज्य को जोड़ने के लिए सोन नदी पर पुल का निर्माण एस एस कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। पुल का निर्माण 2018 से लगातार चल रहा है जो लगातार कार्यदायी संस्था पर पुल का निर्माण पूरा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वही कार्यदायी संस्था द्वारा नदी के दोनों ओर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है लेकिन नदी के बीच धारा में पानी का बहाव तेज होने के कारण कार्यदायी संस्था द्वारा

अस्थाई रपटा का निर्माण किया जा रहा है जिससे मात्र नदी की धारा में दो पिलर बाकी रह चुके को खड़ा कर पुल निर्माण की गति को तेज किया जाय लेकिन उक्त नदी की धारा में तेज बहाव के कारण अस्थाई रपटा का निर्माण नहीं हो पा रहा है। वही शनिवार को अस्थाई रपटा के लिए लोहे का बम्मा डालने की कोशिश कार्यदायी संस्था द्वारा किया जा रहा था लेकिन बाढ़ सागर की डैम से बिहार सरकार की सिचाई हेतु पानी का अनुबंध के अनुसार सोननदी में पानी छोड़ा गया। जिस पर कार्यदायी संस्था द्वारा लोडर से बम्मा डालने का प्रयास किया जा रहा था कि नदी की पानी की तेज बहाव होने के कारण जैसे ही बम्मा नदी में छोड़ा गया वैसे ही लोडर का संतुलन बिगड़ गया और तेज बहाव की धारा में बम्मा समेत लोडर भी बह गया। वही कार्यदायी संस्था द्वारा लोडर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन खबर लिखे जाने तक लोडर का नदी में कोई सुराक नही मिल पा रहा था। वही इस सम्बंध में थानां निरीक्षक रमेश यादव का कहना है कि हमे इस घटना कोई जानकारी नही है।

Translate »