जिला कारागार मे जन्मे बालक सामद का जन्मोत्सव मनाया गया

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- जिला कारागार में जन्मे बालक सामद के एक वर्ष होने पर प्रथम जन्मोत्सव महिला पुरुष बंदियों समेत जेल प्रशासन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर जेल प्रशासन की तरफ से बालक सामद के लिए उपहार स्वरूप बेबी सुट, केक के साथ जेल के अन्य बालक बालिकाओं को लिए चाकलेट, चिप्स, फ्रूटी, खिलौने, बिस्कुट कुरकुरे, मिठाई इत्यादि वितरण किए गए। इस

जन्मदिन के अवसर पर सभी महिला बंदियों द्वारा जन्मदिन के खुशी की गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। उक्त जन्मदिन के शुभ अवसर पर जिला कारागार बुलन्दशहर के मिजाजी लाल जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी को यह जानकर आश्चर्य और कौतूहल दायक खुशी होगी कि विगत वर्ष 4मार्च को कारागार में निरुद्ध महिला बंदी रजिया ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था । किन्तु जेल अधीक्षक मिजाजी लाल माह जून 2021 को तैनाती हुई थी। इसके पूर्व एक बच्चे की दुर्भाग्य पूर्ण मौत हो गई थी। बालक सामद की भी हालत नाज़ुक थी बजह मां रजिया को दुध नही आता था और कारागार पर आने वाले पैकेट दुध को बालक पीता नहीं था।ऐसी स्थिति में अधीक्षक मिजाजी लाल बालक को बचाने के साथ तंदुरुस्त बनाने के लिए संकल्प लिया था। इसके लिए गांव से देशी गाय की दुध की ब्यवस्था करने के साथ गर्म करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक केतली,फ्रीज,गर्म दूध सहेजने के लिए थर्मल फ्लास्क , ताकत के टानिक इत्यादि की ब्यवस्था की।बच्चा धीरे धीरे स्वस्थ होने लगा। आज के परिवेश में सामद बिल्कुल स्वस्थ हैं और जब किलकारी मारता है तो जेल प्रशासन समेत अधीक्षक के अथक प्रयासों की सफलता पर सभी को आत्मसंतोष व खुशी होती है। वहीं आज के परिवेश में मानवता का एक मिशाल कायम कर दिखाया।

Translate »