रेलवे के उच्चाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल जारी
पूर्व मध्य रेलवे के विण्ढमगंज स्टेशन से जुड़ा बताया जा रहा है मामला
चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- शनिवार की सुबह रेलवे विभाग में स्क्रैप चोरी का मामला सामने आते ही चोपन से लेकर धनवाद मंडल तक हड़कंप मच गया। वहीं इस बाबत अभी तक अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे के धनवाद डिवीजन के विण्ढमगंज रेलवे स्टेशन से कई टन स्क्रैप चोरी की मामला जो लाखों में बताया जा रहा है जैसे ही चर्चा में आया तो हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो इस चोरी की घटना में स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत की चर्चा जोरों पर है वहीं शनिवार की सुबह असिस्टेंट कमांडेट आरपीएफ चोपन द्वारा मामले की जानकारी कबुल की गई परंतु आगे कुछ भी बताने से मना कर दिया गया। बताया जाता है कि विण्ढमगंज स्टेशन पर तैनात एक अधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों के मिलीभगत से लाखों का स्क्रैप गायब कर दिया वहीँ जैसे ही इस बात की जानकारी अन्य लोगों को हुई तो जानकारी एकत्रित करने लगे तो पहले तो मामले को दबाने का काफी जुगत किया गया परंतु जैसे ही इस बात की खबर धनवाद में बैठे रेलवे के उच्चाधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया और जांच के आदेश जारी कर दिये गए। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर शाम तक धनवाद से कुछ जांच अधिकारी आ रहे हैं देखना होगा कि इस चोरी के खेल में कितने लोगों की मिलीभगत सामने आती है। वहीं जब इस बाबत मंडल यातायात प्रबंधक दीपक कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है इसकी जांच आरपीएफ कर रही है वहीं सायं जब पुनः आरपीएफ कमांडेंट अरूण कुमार से घटना की बाबत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्क्रैप चोरी में शामिल ट्रक लखनऊ से पकड़ी गई है उनसे जब यह पूछा गया कि इसमें कौन कौन से अधिकारी शामिल हैं तो उन्होंने बताया कि विन्ढमगंज के वरीय अनुभाग अभियंता (रेलपथ)के कर्मचारी इसमें शामिल हैं अभी जांच पड़ताल की प्रक्रिया हो रही है।