सोनभद्र(सर्वेश कुमार)- प्रचार के अंतिम दिन भाजपा विधायक व सदर विधान सभा से प्रत्याशी भूपेश चौबे के नेतृत्व में हजारों की संख्या में मोटर सायकिल सवारों के साथ रावर्ट्सगंज से खलियारी तक रोड शो का आयोजन किया गया।
मंडी समिति रावर्ट्सगंज से होते हुए चंडी होटल होकर बाईक सवार खलियारी के लिए रवाना हुए । जगह जगह लोगों ने विधायक व प्रत्यासी को रोककर स्वागत किया और भरोसा

दिलाया कि एक बार फिर प्रदेश में योगी जी की सरकार बनाने के लिए मतदान करेंगे। रोड शो में उमड़ी भीड़ से विपक्ष के लोग भौचक दिखे। लसडा,धोबही, मरकरी,नई बाजार,सेहुआ, चतरा, तियरा, रामगढ़, पकरहट, वैनी, खलियारी समेत सड़क के किनारे पड़ने वाले सभी गांवो के लोंगो से विधायक ने पुनः अपने पक्ष में मतदान की अपील की। साथ में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विशाल पांडे, महामंत्री विनय श्रीवास्तव, रजनीश रघुवंशी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal