प्रचार में राजनैतिक कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता जो मतदाता नहीं मतदान प्रारंभ होने के 48 घण्टे पहले छोड़े निर्वाचन क्षेत्र- जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी
Sanjay Kumar Dwivedi
March 5, 2022
Uncategorized, सोनभद्र
सोनभद्र -जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टी0के0 शिबु ने अवगत कराया है कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन, 2022 के अधिसूचना अनुसार सप्तम् चरण में जनपद सोनभद्र में 07 मार्च, 2022 को मतदान सम्पन्न होगा। मा0 भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन,2022 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, सूचिता व निष्पक्षता से सम्पादित कराये जाने के दृष्टिगत राजनैतिक कार्यकर्ता, प्रचार अभियान से जुड़े कार्यकर्ता आदि जो उस निर्वाचन क्षेत्र के रहने वाले नहीं है, वह प्रचार अभियान समाप्त होने मतदान प्रारंभ होने के 48 घण्टे पूर्व निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ देंगे। जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस दौरान कल्याण मण्डपों/सामुदायिक भवनों आदि की जाॅच की जाये, जहां ऐसे लोगों को रखा गया है और यह पता लगाया जाये कि बाहरी लोगों को इन परिसरों में स्थान दिया गया है या नहीं। लाज व अतिथि गृहों में रहने वाले की सूची पर भी नजर रखी जाये और उनका सत्यापन कराया जाये। इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र के सीमाओं में बाहर से आने-जाने वाले वाहनों को पुलिस विभाग द्वारा चौकी स्थापित कर वाहनों की जाॅच करने के साथ ही आवा-जाही पर भी विशेष निगरानी रखी जायें। इस दौरान लोगों के समूहों की पहचान का सत्यापन किया जाये, यह पता करने के लिए कि वे निर्वाचक हैं अथवा नहीं, उनकी पहचान सुनिश्चित की जाये। इसका कड़ाई से अनुपा
लन सुनिश्चित किया जाये।
2022-03-05