हरिराम चेरो ने कई गावों मे किया जनसंपर्क

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र- दुद्धी थान क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीडर में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक हरिराम चेरो रहे। उसके उपरांत ग्राम मलदेवा मे जनसंपर्क अभियान में विधायक हरिराम चेरो ने कहा बसपा शासन में कानून व्यवस्था से लेकर सर्वजन हित के लिए बहन जी नें के कार्य किया व माफियाओं को सलाखों के पीछे डालने का भी काम किया। दलित पिछड़ों के लिए हमेशा लडाई लड़ती

रहती हैं और भाजपा सरकार मे महंगाई चरम पर पहुंच गई है किसान व युवा पूरी तरह से परेशान हो रहा है। केवल सरकार ने जनता को मूर्ख बनाया है विकास के नाम पर झूठे वादे किए गए हैं। हाथरस जैसी बड़ी घटनाओं के बारे में जिक्र करते हुए विपक्ष पार्टी पर जमकर निशाना साधा, कहा इस सरकार में बहू,बेटियां कोई सुरक्षित नहीं है । केवल झूठे वादे किए गए हैं। जनता से आशीर्वाद प्राप्त कर ग्राम पंचायत जाबर, पिपरडीह ,खजुरी, धनौरा, रजखड़ सहित अन्य गावों में जनता से जनसम्पर्क किया।

Translate »