समाजवाद आएगा और भाफ निकालेगा-अखिलेश यादव


24 घण्टे बिजली, 300 यूनिट बिजली फ्री, पांच साल अनाज फ्री, नोकरी में उम्र की छूट-अखिलेश यादव

सोनभद्र। हाईडिल मैदान राबर्ट्सगंज प्रागण में आज दिनांक 3 मार्च 2022 को समय दोपहर 2:00 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन हुआ।
गौरतलब है कि हाईडील मैदान राबर्ट्सगंज में हुआ। इस मौके पर मंच पर पुर्व विधायक घोरावल 400 रमेश चन्द्र दुबे, पूर्व विधायक राबर्ट्सगंज 401 अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक 403 विजय सिंह गोंड़, ओबरा विधानसभा प्रत्यासी 402 अनिल सिंह गोड़, पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, जिलाध्यक्ष विजय यादव आदि लोग उपस्थित थे। जनता को पूर्व मुख्यमंत्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता लड़ रही है इसबार समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्यासी जीत कर जा रहे है, अब तो जानकारी हो गयी होंगी बाबा योगी सरकार जब खाद लेने गये होंगे, 5 किलो चोरी हो गयी। भारतीय जनता पार्टी ने बोरी की चोरी की होंगी, जैसे-जैसे महगाई बड़ी, पारले जी, याद कीजिए, जब पहली बार ओट मांगने आये तो सिलेण्डर कितने का था अभी जो बड़ा वाला सिलेण्डर महंगा कर दिया, किसी को नोकरी रोजगार मिले, पिछले 3 साल में फ़ौज की भर्ती बन्द है दुनिया मे सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी झूठ बोलती है कि नही, काला धन वापस आया होतो बताओ, भृष्टाचार महगाई दो गुनी महंगी हो गयी। भारतीय जनता पार्टी के लोग हाल में उघोगपति 23 हजार करोड़ रुपये लेकर भाग गये। पहले कहा के उघोगपति थे अब कहा के है।
हमने बहुत स्मार्ट फोन बाट दिए, लेपटॉप बाबा जी ने जो बाटा वह मिला। बाबा मुख्यमंत्री लेपटॉप चलाना जानते ही नही है, समाजवादी सरकार ने 100 नम्बर पुलिस सहायता दिया। 102, 108 एम्बुलेंस सपा ने चलवाई, बाबा ने एम्बुलेश खराब कर दी, मेरी सरकार सपा आयेगीतो दोगुनी एम्बुलेंस देंगे।
100 नम्बर पुलिस सहायता योजना चली थी, पुलिस कबाड़ा हो गयी, 112 कर के बाबा ने इन्हें भी खराब कर दिया, यह योजना इस लिए चलाई गयीं की पुलिस इनके लिए मदद के लिए पहुच जाये। भारतीय जनता पार्टी के छोटे नेता छोटी छूट बोलते है और बड़े नेता बड़ी झूठ बोलते है। जो इण्टर पास कर के बारहवें में जायेगा उन्हें लेपटॉप दिया जायेगा। योगी बोलते है गर्मी निकाल देंगे, भारती जनता पार्टी के नेता ठन्डे पड़ गए है। गर्मी निकालने वालो की भाफ निकाल देंगे हम। 12 बजे सो कर उठते है आज कल शाम को धुंआ निकलना शुरू होता है। अखिलेश यादव ने कहा कि 12 व 2 बजे रात को उठकर के धुंआ मांगने लगते है। धुंए के जो काले धब्बे लग गये है उसे मिटाने के लिए पेन्टर को बुलाया है। योगी जी लख़नऊ से गोरखपुर के लिए टिकट कटवा लिए है। नोजवानो को कभी लड्डू भी नही खिला पाये जब कभी-भी परिवार वालो के लिए मिठाई लाते है जब लखनऊ से गोरखपुर के गुल्लू के लिए लड्डू लेकर आये।
सपा जब-जब आयी है फैक्ट्री लगवाई है। किसानों की बिजली माफ 300 यूनिट बिजली माफ, पांच साल राशन देने का काम करेंगे, सरसो का तेल 200 रुपये हो गया है 1 लीटर सरसो का तेल फ़्री, गरीबो को 1 किलो घी फ्री, मिल्क पाऊडर, 1 किलो चीनी, पहले माताओ बहनों को 500 रुपये देते थे अब 1500 रुपये माताओ बहनों को महीना, ई ट्रेड, शिक्षा मित्र, सबसे ज्यादा पद शिक्षा विभाग में पद खाली है क्षिक्षा विभाग में, रोजगार, सेवक, रसोइया, को भी मदद करेंगे, आदर्णी बुजुर्ग, हमारे जाती प्रमाण पत्र बनवाने का काम करेंगे, आज यह सरकार पूरी नही कर पा रही है बालू गिट्टी किसकी वजह से महंगी है, लोहिया आवास गरीबो को दिया जाएगा, हम अपने गरीब भाई बहनों को लोहिया आवास बनायेगे। उसमे एलईडी, पंखा, सोलर लाइट, उस योजना को बन्द कर के। सरकार को 4 लाख रुपये देने पड़े, सपा देंगी। उम्भा काण्ड मुझे याद है लोकसभा में बात उठानी चाही। अलग से भी मददत करूँगा। हमारे आदिवासी भाई कही न कही जमीनों के पटटे दिए जाएंगे, बीमारी जबसे फैली, मोबाइल के माध्यम से बहुत सारे रोजगार, समाजवादी सरकार में ऐसे कोर्स में आईटी से क्षेत्र में रोजगार मिल सके।
जबसे 300 यूनिट बिजली फ्री होंगी, 24 घण्टे बिजली और 300 यूनिट बिजली फ्री। अगोरी सोन नदी, बिजुल नदी में पुल बनेगा। गैस सिलेंडर, पैट्रोल, बी जे पी वालो ने बढ़ाये। कहते थे उघोग लगवाए गए थे। बाद में इन्होंने कहा हम मिसाइल, बम बनाएंगे, आज तक माचिस की तिल्ली भी नही बनाई। महंगाई से दुःखी हो कि नही, मै जनता हु आप लोग ऑल लाइन चालान से परेशान हो हम आएंगे उसे भी ठीक कर देंगे। घोरावल से अनपरा मार्ग बनेगा, नगवा सिचाई परियोजना चालू होंगा।

Translate »