सपा सरकार में आदिवासियों का सम्मान किया जाएगा: अखिलेश यादव

बेरोजगारी दूर करने हेतु नौकरियों में आयु सीमा बढ़ाएंगे!

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- नगर के मध्य हाईडील मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद सोनभद्र की चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में नौजवानों का भविष्य बनाने का काम करेगी और आदिवासियों के लिए नए-नए योजनाएं चलाकर उन्हें विकास के रास्ते पर लाने का काम करेगी l इस

कोरोना काल में नौजवानों का तीन साल का समय बर्बाद हुआ जिसमें इनकी उम्र बढ़ गई। समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 3 साल सरकारी नौकरियों में छूट दिलाई जाएगी और जनपद सोनभद्र में विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब बाबा जी की विदाई का समय आ चुका है और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जनपद सोनभद्र की चारों विधानसभा के प्रत्याशी घोरावल के रमेश चंद दुबे रावटसगंज के अविनाश कुशवाहा दूधी के विजय सिंह गौड़ एवं ओबरा के प्रत्याशी अरविंद सिंह गौड़ को भारी मतों से जीत दिलाने का काम करें। जिससे जनपद सोनभद्र के चारों विधानसभाओं का विकास हो सके। आखिरी चरण आपका है पहली बार मैंने देख रहा हूं कि जनता चुनाव लड़ रही है अपने शासनकाल में जो एंबुलेंस चलाई थी उसे बाबा मुख्यमंत्री ने खराब कर दी है। यह देश का सबसे बड़ा चुनाव है। इसका असर देश की राजनीति पर पड़ेगा उन्होंने कहा कि हमने जिलों को तमाम योजनाओं के माध्यम से विकास करने का काम किया था। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है काला धन लाने का वादा झूठा निकला। किसानों के फसल का भुगतान समय से नहीं होता लेकिन उनकी कमाई दोगुनी करने का वादा भाजपा के नेता करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ गरीबों की जेब का धन अमीरों की जेब में भरने का काम कर रही है।समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर किसानों की उपज का भुगतान मात्र 15 दिन में किया जाएगा। जानवरों का बेहतर प्रबंध किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने किया और संचालन जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया। जनसभा में मुख्य रूप से शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव, पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह पटेल, पूर्व विधायक सुनील यादव पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश पोयाम राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह पटेल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के जिला अध्यक्ष राम दुलारे सिंह चौहान, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव, श्याम बिहारी यादव, संजय यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, विधानसभा अध्यक्ष बाबू लाल यादव, जुबेर आलम, रामसेवक यादव, परमेश्वर यादव, कुमारी मंदाकिनी पांडे, रवि कुमार गौड़, जय प्रकाश पांडेय, अशोक पटेल यशवंत सिंह चौधरी वेद मणि शुक्ला, विजय शंकर रमेश वर्मा मुनीर अहमद प्रकाश यादव गीता अमरेश राधा सिंह रुखसाना कुमारी निधि पांडे आफरीन खान बिंदु यादव, मनु पांडे, प्रशांत सिंह, अंबुज सिंह, हिदायउल्ला खान, राज किशोर सिंह, अंकित राठौर, विमलेश पटेल, केदार यादव, राजेश पटेल के साथ अन्य हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

Translate »