
बरगवां पुलिस की बडी कार्यवाही चोरी का कोयला जब्त कर एक आरोपी को भेजा जेल।
बताते चले कि कोयला तस्करी का 01 आरोपी गिरफ्तार, दो लाख का कोयला मय ट्रिपर के जप्त दिनांक 28.02.2022 को फरियादी प्रमोद कुमार गुप्ता पिता प्रेमचन्द्र गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी बरगवां थाना बरगवां का लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 27.02.2022 को ट्रिप टेªलर क्रमांक एमपी66एच/1739 मे एनसीएल जयन्त खदान से कोयला लोड किया गया था, जो बरगवां कोलयार्ड मे खाली होना था, जो ट्रिप टेªलर चालक करन मिश्रा द्वारा वेईमानी कर छल पूर्वक नियत स्थान पर कोयला अनलोड न कर अन्यत्र कहीं ले जाकर विक्री करने की सम्भावना है, जिस पर थाना बरगवां मे अप.क्र. 150/2022 धारा 407 भा0द0वि0 एवं खान अधि0 की धारा 4, 21 एवं म0प्र0 अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण अधि0 2006 की धारा 18 पंजीबद्व कर उक्त सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं एसडीओपी श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल आरोपी की पता तलास की गई जो ग्राम बडोखर गेट नं0 04 के पास मिला, जिसको घेराबंदी कर ट्रिप टेªलर के चालक को पकडकर चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम करन मिश्रा उर्फ शंकरदयाल मिश्रा पिता गोविन्द प्रसाद मिश्रा उम्र 23 वर्ष निवासी धुम्मा थाना कमर्जी जिला सीधी का होना बताया, तथा कोयला के सम्बध मे बताया कि इसके पूर्व परिचित द्वारा मुहेर डम्पिंग तरफ पैसे का लालच देकर कोयला खाली कराकर उसके बदले मे कोयले का डस्ट भरा दिया, तथा बोला कि डम्पिंग वाले नही पहचान पायेगें, आरोपी चालक से ट्रिप टेªलर क्रमांक एमपी66एच/1739 मय कोयले के डस्ट सहित कुल कीमती करीबन 20,00000/- रूप्ये का जप्त किया गया है, तथा टेªलर मे जयन्त खदान से लोड कोयला का चालक के बताये स्थान पर तलास किया गया जो नही मिला, कोयला डम्पिंग कराने वाले चालक के पूर्व परिचित दलाल की पहचान की जा चुकी है, जिसकी सरगर्मी से तलास की जा रही है, आरोपी चालक को गिरफ्तार किया गया है, मामले की विवेचना मे आरोपी चालक के साथ साथ वाहन मालिक के भूमिका की भी तस्दीक की जा रही हैं।
विषेष योगदान- उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि अनिल मिश्रा, प्र0आर0 रमेश प्रसाद, नरेन्द्र यादव एवं आरक्षक विवेक सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal