खुला तत्वन का ई-क्लीनिक सेंटर, बड़े शहरों के डाक्टर अब गांव में

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज – ई-क्लीनिक सेंटर की शुभारम्भ के बाद तत्वन ने विंढमगंज के उज्जवल क्लिनिक में मंगलवार को उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भूतपूर्व डॉक्टर आरडी प्रजापति के हाथों फीता काटकर सेंटर का शुभारंभ किया। डॉक्टर आरडी प्रजापति ने विधिवत उद्घाटन किया। डॉ सेंटर प्रभारी डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि

तत्वन ई-क्लीनिक को मिली सफलता के बाद साबित हो चुका है कि देश के छोटे शहरों में रहने वाले लोगों को भी ई-क्लीनिक का प्रयोग कर विश्वस्तरीय सुविधा दिया जा सकता है। तत्वन विंढमगंज में भी विस्तार करेगा। तत्वन ई-क्लीनिक का हेडक्वॉर्टर गुरुग्राम में हैं। ई-क्लीनिक बड़े शहरों के स्पेशलिस्ट, प्रतिष्ठित अस्पतालों के डॉक्टरों को छोटे शहरों में ले आया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी से मरीजों

को बेहतर सलाह देना सुनिश्चित करने के लिए ई-क्लीनिक में 24 घंटे डॉक्टर और नर्से उपलब्ध रहेंगी। इस उद्घाटन के अवसर रामदास पत्रकार ,पी सी वर्मा ,ओम कुमार ,अजय कुमार ,पूर्व प्रधान अरविंद कुमार जायसवाल, टुनटुन केसरी ,नंदलाल,विश्वकर्मा ,पप्पु गुप्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य के लोग उपस्थित थे

Translate »