गाजे बाजे के साथ निकली शिव बारात,झूमझूम कर नाचे भक्त

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) मंगलवार की शाम महाशिवरात्रि पर्व के दौरान विशाल शिव बारात गाजे-बाजे ढोल नगाड़ों के साथ एनटीपीसी परियोजना परिसर स्थित शिव मंदिर से निकाली गई इस दौरान श्रद्धालु भक्तजन नाचते गाते एक दूसरे को रंग अबीर लगा महादेव के जयकारे लगाए जा रहे थे शिव बारात के दौरान विशाल शिव परिवार की झांकी भी निकाली गई जिसमें भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती नंदी के साथ भगवान गणेश ने शिव भजनों पर जमकर नृत्य कर भक्तजनों का मन मोह लिया।

शिव बारात परियोजना परिसर से चलकर बीजपुर बाजार होते हुए बेड़िया हनुमान मंदिर तक पहुंची पूरे रास्ते श्रद्धालु भक्तजन आरती की थाली लेकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना करते दिखे बेड़िया हनुमान मंदिर के बाद यात्रा दुबारा एनटीपीसी परियोजना परिसर स्थित शिव मंदिर पहुंची इस मौके पर संदीप गुप्ता,रामकुमार मिश्रा, वीएस उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह,यसवंत सिंह,ललन सिंह,राजेन्द्र गुप्ता,रविन्द्र गुप्ता के साथ काफी संख्या में श्रद्धालुभक्त उपस्थित रहे।

Translate »