महाशिवरात्रि पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब

डाला-सोनभद्र- महाशिवरात्रि पर्व पर क्षेत्र के शिवालयों में तड़के ही श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने जल, दूध से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर चंदन, बेलपत्र, धूप-दीप, आंक-धतुरा आदि से पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना की। मंगलवार को नगर क्षेत्र के श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर, दुअरा पहाड़ी गुफा मंदिर, वैष्णो मंदिर, बाड़ी स्थित प्राचीन शिव मंदिर सहित कई बड़े मंदिरों में

सुबह से भगवान शिव की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। श्रद्धालुओं ने वेदमंत्रों के बीच दूध व जल से विशेष अभिषेक कर पुण्य लाभ लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाड़ी मंदिर के पास मेले का आयोजन किया गया।

शिव मंदिर में ओबरा विधायक राज्य मंत्री व विधानसभा प्रत्याशी संजीव कुमार गोड़ ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर भगवान शिव से जीत का आशिर्वाद मांगने बाद प्रचार प्रसार आरंभ किया।मंदिरों में हलवा आदि के रूप में प्रसाद वितरण भी किया गया। सभी शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मौजूद रही वही चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर भी नगर व आसपास के शिवालयों पर चक्रमण करते रहे।

Translate »