कोन क्षेत्र के सपा के दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज विधानसभा में मंगलवार को अपने सैंकड़ो समर्थकों के साथ विकास खंड कोन के सदर ग्राम प्रधान संतोष पासवान व युवाओं के चहेते नेता अनुज त्रिपाठी समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। ब्लॉक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, शशांक शेखर मिश्रा, रमेश चतुर्वेदी , प्रभाष पाण्डेय , सुशील जायसवाल , हरिशंकर वर्मा , नंदलाल गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी का ध्वज प्रदान कर व गमझा पहनाकर व मिठाई खिलाकर भाजपा परिवार मे स्वागत किया गया ।

सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सदर ग्राम प्रधान कोन संतोष पासवान ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है । इसमें सभी का प्रयास भी समाहित है । हर पात्र को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। कोविड काल के दौरान जब दूसरे देश इससे संघर्ष कर रहे थे। उस दौरान भारत इस पर विजय प्राप्त करने के साथ आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से गतिशील हो रहा था। समाज के हर वर्ग का साथ भाजपा को मिल रहा है । अंतिम व्यक्ति उत्थान के प्रति हम संकल्पित है। वहीं युवाओं के चहेते नेता एड० अनुज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा जन- जन के विकास के लिए काम करती है। पिछले पांच वर्षों में कानून राज्य स्थापित हुआ है। गुंडा, माफिया, बदमाश डर कर प्रदेश छोड़कर भाग गए है। उन्होंने इस दौरान सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा में कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है । सपा लोहिया व जनेश्वर मिश्र जी के सिद्धांतों को भूल चुकी है। सपा अब समाजवाद पर नहीं परिवार वाद की पार्टी बनकर रह गई है।

Translate »