योगी सरकार में ही आदिवासियों बनवासियो के हितो का होगा संरक्षण

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर शिव मन्दिर परिसर में सोमवार को आयोजित भाजपा प्रत्याशी दुद्धी विधान सभा 403 के समर्थन में आदिवासी बनवासियो के जन सभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह पुल्सते ने कहा कि आदिवासीयो वनवासीयो का हित भाजपा के योगी सरकार में ही संरक्षित है। आदिवासियों के चौमुखी विकास के लिये

भाजपा सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। जिनका लाभ आदिवासी समाज को बढ़ चढ़ कर लेना चाहिए। उन्होंने अन्य दलों को आदिवासियों का शोषक बताते हुए कहा कि 7 मार्च को आप कमल के सामने वाले बटन को दबा कर राम दुलारे गोड़ को विजयी बनाये तथा प्रदेश में योगी जी की सरकार को पुनः लाने का काम करे ताकि आप सब का चहुमुखी विकास हो सके। इस दौरान आदिवासीयो की जन सभा को राम बिचार टेकाम,दुद्धी भाजपा प्रत्याशी राम दुलारे गोड़ सहित दर्जनों आदिवासी नेताओ द्वारा संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रहरि(बिट्टू) ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता म्योरपुर मण्डलध्यक्ष मोहरलाल खरवार ने किया इस दौरान दीपक सिंह,सुजीत कुमार सिंह,लालता प्रसाद जायसवाल,विष्णुकांत दुबे,जितेंद्र अग्रहरि,प्रेम चन्द्र अग्रहरि,राम लखन गोड़, श्री राम रौनियार सहित भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »