मुख्यालय सहित सभी परियोजनाओं में हुआ अभिनंदन
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से फरवरी माह के अंत में 11 अधिकारी व 62 कर्मचारियों सहित कुल 73 कर्मी सेवानिवृत्त हुए । सेवानिवृत्त कर्मियों में एनसीएल मुख्यालय से श्री शिबू मैथ्यू, महाप्रबंधक(वि॰ & यां), श्री सी राधाकृष्णन, मुख्य प्रबन्धक(वित्त), श्री लल्लन राम, वरिष्ठ रेवेन्यू इंस्पेक्टर (ग्रेड ए-1), सुश्री सुरान्ती कच्छप, जनरल मजदूर, श्री शोभा- सफाई कर्मचारी शामिल रहे ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, श्रमिक प्रतिनिधि तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे |
इस अवसर पर सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने कहा कम्पनी को आगे बढाने मे सभी सेवा निवृत्त कर्मियों का अहम योगदान है और इनके अनुभव की क्षतिपूर्ति बेहद मुश्किल काम है। श्री सिंह ने विश्वास जताया कि सभी सेवा निवृत्त साथी भविष्य में भी कम्पनी को अपने बहुमूल्य सुझाव देते रहेंगे और आश्वासन दिया कि उन्हें भविष्य में भी कंपनी कि तरफ से हर संभव मदद दी जाती रहेगी |
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने कहा आप सभी की मेहनत के बलबूते कंपनी ने उत्पादन, प्रेषण व अन्य मानकों पर ये मुकाम हांसिल कर देश की ऊर्जा आकांक्षाओं को पूरा करते हुए लोगों का विश्वास जीता है । डॉ सिन्हा ने कहा कि आप सभी अपने काम मे पारंगत हैं और साथ ही सहकर्मियों के साथ आप का कुशल व्यवहार दूसरों के लिये अनुकरणीय है |डॉ सिन्हा ने सभी के बेहतर स्वास्थ्य व सुखद भविष्य की कामना की |
इस दौरान एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक ) श्री आर एन दुबे ने कहा कि एनसीएल को इस मुकाम तक लाने वाले अनुभवी साथियों के जाने से दुख होता है और कंपनी के लिए इतने लंबे अनुभव की भरपाई करना बेहद कठिन कार्य है | श्री दुबे ने कहा कि कंपनी के उत्थान में आप सभी का योगदान सराहनीय है और आपकी सेवाओं को कंपनी कभी नहीं भूल पाएगी । श्री दुबे ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए भविष्य में भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया |
फरवरी माह में अमलोरी से आठ, बीना से चार, जयंत से पाँच, नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से एक, निगाही से 15, दूधीचुआ से 21, खड़िया से 7 , झिंगुरदा से 2, ककरी से 3 कृष्णशिला से 2 कर्मी सेवा निवृत्त हुए |
कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया |
गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |