अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया का सेफ्टी गाटर टुट कर हाईबा पर गिरने से चालक घायल आवागमन बाधित।

गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया का सेफ्टी गाटर टुट कर गिरने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं सेफ्टी गाटर वाहन के केबिन पर आ जाने से स्थानीय लोगों ने खलासी और गम्भीर रूप से घायल चालक को सुरक्षित निकाल कर निजी वाहन से जिला चिकित्सालय भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे के लगभग रावर्टसगंज से चोपन की ओर खाली हाईबा जा रहा था।संयोग से हाईबा का जंक उठा हुआ था। जैसे ही सलखन रेलव पुलिया नम्बर 148/22 के प्रथम सेफ्टी गाटर हाईबा का जक उठा हुआ था ।डाईवर के लापरवाही से सेफ्टी गाटर में जोरदार टक्कर लगने से गाटर टुट कर केबिन पर जा गिरा जिसमें सवार खलासी तो सुरक्षित बच गया लेकिन चालक को गम्भीर चोट सर पर लगने से कान से खून निकल रहा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से खलासी चालक को सुरक्षित निकाल कर जिला चिकित्सालय भेज दिया। वहीं दुर्घटना के पश्चात कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन बाधित होने के पश्चात चालकों ने अपने अपने वाहनों को दुसरे पुलिया से निकाल कर आने जाने लगे।

Translate »