कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। सोनांचल में विधानसभा चुनाव अंतिम चरण में 7 मार्च को होना है। जैसे- जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे- वैसे प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में जोश भरता जा रहा है । रविवार को कोन की
साप्ताहिक बाजार में सपा व भाजपा दोनों दलों के समर्थकों ने बिना प्रत्याशी के जुलूस निकाल कर अपना दम दिखाया और वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए हर कोशिश किया । दोनों दलों ने क्षेत्र में आदिवासियों का वोट ज्यादा होने के कारण हर प्रत्याशी व दलों की निगाह आदिवासी वोटरों पर है जिसको अपने पक्ष में करने के लिए आदिवासियों का प्रिय नित्य मानर का प्रयोग हर दल के लोग कर रहे है। बताते हैं कि शुक्रवार को
कचनरवा बाजार में तो रविवार को कोन साप्ताहिक बाज़ार में दोनों दलों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारी लाव लश्कर से जुलूस निकाला और मानव की थाप पर आदिवासियों को रिझाने का काम किया। जीत हार तो 10 मार्च को होनी है लेकिन अपने अपने दलों के सच्चे समर्थक अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा करने से पीछे नही हट रहे है।