पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर की हत्या

-रावर्टसगंज कोतवाली चिरूई की डिबिया टोला की घटना।

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- राबर्टसगंज कोतवाली ग्राम पंचायत चिरूई के डिबिया टोले मे रविवार की सुबह पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने अपने ही पत्नी मुनिया देवी उम्र 40 वर्ष लगभग की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। सूचना पर चौकी प्रभारी चिरूई प्रमोद यादव ने मौके पर पहुंच कर मौके के स्थिती से अवगत होते हुए मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर अन्त्य परिक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। बताया जाता है कि लंबे समय से पति-पत्नी के बीच में आपसी वाद- विवाद चलता आ रहा था।

Translate »