सपा के पक्ष में ओट करने के लिए चलाया जन सम्पर्क अभियान

म्योरपुर/पंकज सिंह
दुद्धी विधान सभा 403 के सपा समर्थित प्रत्याशी 7 बार के विधायक विजय सिंह गोड़ के पक्ष में ओट करने के लिये समाजवादी पार्टी के युवाओं ने जन सम्पर्क अभियान चलाया समाजवादी पार्टी के यूथ ब्रिगेड के ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन यादव व सचिव मनीष यादव तथा विधान सभा अध्यक्ष शिवम यादव ने जनता से अपील किया कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत से

अखिलेश यादव की सरकार बनने जा रही है सरकार बनने 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा किसानों को बिजली फ्री दी जाएगी तथा समाज वादी पेंशन को पुनः लागू किया जाएगा आप लोग किसी के बहकावे में न जाये 7 मार्च को 3 नम्बर निशान पर साइकिल चुनाव चिन्ह के सामने वाली बदन दबा सपा प्रत्याशी विजय सिंह गोड़ के हाथो को मजबूत करें।इस दौरान विकास यादव,अंकुर मिश्रा,पंकज यादव,बृजेश यादव,राम अवध,बलराम यादव सहित दर्जनों में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »