चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)- जुगैल थाना क्षेत्र में बालू साइड के हो रहे संचालन में चोपन से बिजौरा मार्ग पर परिवहन किया जा रहा है, इस दौरान आम जनमानस को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आम जनमानस को रोजगार के अवसर तो मिले हैं, परंतु चोपन से बिजौरा मार्ग के बीच में कई विद्यालय, दुकान, कस्बे और गांव पड़ते हैं, जिसमें कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन वाहनों द्वारा दुर्घटना होती रहती हैं। बड़े वाहनों द्वारा रोड पर पानी गिरा कर छोड़ दिया जाता है जिससे फिसलन होती हैं और आए दिन

मोटरसाइकिल और साइकिल सवार गिरते रहते हैं इस आबादी वाले क्षेत्र में बड़े वाहनों की गति सीमा भी अधिक है। जिस पर पाबंद लगाया जाना बहुत जरूरी है। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होते हुए कहा कि यदि इन बड़े वाहनों द्वारा सुरक्षा पूर्वक एवं नियमानुसार कार्य नहीं किया जाएगा तो महात्मा गांधी के पग चिन्हों पर चलकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान योगाचार्य अजय पाठक ने स्थानीय लोगों का नेतृत्व करते हुए एक पत्र तैयार कर राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन, जिलाधिकारी सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, उप जिला अधिकारी सोनभद्र, स्थानीय थाना चोपन प्रभारी को भी पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal