बड़हर राजघराने की बहुरानी कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है भारी जनसमर्थन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोरावल की कांग्रेस प्रत्याशी रानी बिंदेश्वरी सिंह राठौर के समर्थन में छत्तीसगढ़ सरकार के रसद एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अगुवाई में निकाली गई पदयात्रा में शाहगंज क्षेत्र से भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। बताते चलें कि बड़हर राजघराने की बहुरानी बिंदेश्वरी सिंह राठौर घोरावल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही हैं। इनके युवा पतिदेव राजकुमार की कोरोना पीरियड में स्वर्गवास हो चुका है ऐसे में इन्हें सहानुभूति का भी लाभ मिलता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को निकले रोड शो में

प्रियंका गांधी जिंदाबाद, रानी बिंदेश्वरी सिंह राठौर जिंदाबाद के नारों के साथ पूरा बाजार गूंज उठा था। इस दौरान तिलौली कला में आमजन सभा को भी उन्होंने संबोधित किया। जहां मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत सिंह भगत व विधायक चंद्रदेव राय ने भी संबोधित करते हुए कहां छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश को विकास की ओर ले जाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कांग्रेस के सिवा किसी सरकार ने ना कोई विकास किया है और न ही करेगा। जो भी विकास कार्य दिख रहा है वह पूर्व में कांग्रेस की सरकार की ही देन है। कैबिनेट मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की किसानों,

मजदूरों, युवाओं और महिलाओं के लिए बनाई गई योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि आप लोग कांग्रेस प्रत्याशी को विजई बनाएं ताकि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और वहां विकास की योजनाएं क्रियान्वित हो सके। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक, घोरावल के कोऑर्डिनेटर आशुतोष दुबे, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज मिश्रा, राहुल सिंह, सेराज हुसैन, रामरूप शुक्ला, शिव पटेल, विक्रम सिंह, रवि शंकर तिवारी, राजबली पांडेय, विनोद तिवारी, हनीफ खान, महबूब खान, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश वर्मा, शैलेंद्र, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री धीरज पांडेय युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, प्रमोद कुमार पांडे दीपू, सत्यम पांडेय, राधेश्याम प्रिंस पांडेय, विवेक सिंह पटेल समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal