शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में मोबाइल चोर को रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने धर दबोचा

विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आज सुबह झारखंड राज्य के गढ़वा रोड जंक्शन से उत्तर प्रदेश चोपन जंक्शन की ओर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस में एक मोबाइल चोर को विंडमगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान ने धर दबोचा। उसके साथ के साथी मौके से फरार हो गये पकड़ा गया मोबाइल चोर ने अपना नाम दिनेश कुमार त्रिपाठी पुत्र सेवास्वामी त्रिपाठी निवासी पटवध चोपन सोनभद्र बताया। मौके पर मौजूद आरपीएफ ने कहा कि पकड़ा गया मोबाइल चोर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मै प्रीतनगर में काम करता हूं दो साल पूर्व से मोबाइल चोरी करने के काम के सरगना छोटू मिश्रा, सुरेश कोल व भगवान विश्वकर्मा के साथ कर रहा हूं अब तक लगभग 200 पीस मोबाइल लोगों का चुरा लिया है चोरी करने के बाद मोबाइल को पटवध के पास आशीष मोबाइल केयर के दुकान पर ले जाया जाता है तथा वहीं से मोबाइल के लाक को तुड़वा कर मोबाइल को बेच दिया जाता है। बीती शाम पटवध चोपन से रेणुकूट तक ऑटो से आया व वहां से पलामू एक्सप्रेस पकड़कर नगर उंटारी झारखंड तक गया झारखंड की ओर से आ रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस पर पुनः चढ गया नगर उंटारी व विंढमगंज लगभग 10 किलोमीटर गाड़ी आते-आते दो मोबाइल यात्रियों का चोरी कर लिया। मौके से उक्त दिनेश कुमार त्रिपाठी के पास दो मोबाइल बरामद हुआ है चोर व मोबाइल पकड़े जाने कि सुचना रेलवे के संबंधित अधिकारी रेणुकूट आरपीएफ को दिया गया है उच्च अधिकारियों के आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Translate »