दो अपराधियो के कब्जे से नाजायज गाँजा सहित एक देशी तमंचा बरामद

ओबरा-सोनभद्र(सतीश चौबे)- पुलिस उप महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मादक पदार्थो व अवैध शस्त्रो की तस्करी पर प्रभारी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाए जा रहा है। इसी अभियान के क्रम में

गुरुवार को थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा ओबरा डैम रेलवे स्टेशन के पास से दो अभियुक्तगण रंगीला कुमार पुत्र स्व0 किशोरी लाल नि0 चूडी गली उम्र करीब 40 वर्ष, प्रमोद भारती उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र स्व0 हरिराम नि0 सेक्टर नम्बर 10 नई बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष के कब्जे से 02 किलो 950 ग्राम नाजायज गाँजा व 01 अदद तमंचा व 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

Translate »