महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर परिसर मे पीस कमेटी की बैठक एसएचओ अनपरा के श्रीकांत राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

अनपरा/सोनभद्र महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर परिसर मे पीस कमेटी की बैठक श्रीकांत राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। श्रीकांत राय ने सभी समुदाय के लोगों के अलावा समाजसेवियों को शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई अराजकतत्व अगर शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया तथा लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुये पाया गया तो उनकी खैर नही होगी। शिवरात्रि पर निकलने वाली शिव बरात मे पुलिस तैनात रहेगी। शिवरात्री त्योहार को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाये और किसी भी समस्या के लिये स्थानीय पुलिस को सूचना दे सकते है। पीस कमेटी बैठक में सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाने के लिए कहा और किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए भी लोगों से जानकारी की है। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर चौकी इंचार्ज रेनुसागर राजेश प्रताप सिंह,गोपाल गुप्ता,गुड्डू उपाध्याय, नितेश सिंह चौहान,गिरी बाबा सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »