‘आपका मत-आपकी कीमत, लोकतंत्र की किस्मत।, -अनिल पासवान स्वीप प्रभारी
ओबरा-सोनभद्र(सतीश चौबे)- ‘आपका मत-आपकी कीमत, लोकतंत्र की किस्मत।,’पहले मतदान, बाद में जलपान।,’आज वचन है मेरा- हम वोट डालने जाएंगे, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप (SVEEP) सोनभद्र के तहत शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में स्वीप प्रभारी अनिल कुमार पासवान ने विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। मास्टर ट्रेनर अमर सिंह ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी अपने घर जाकर अपने आस-पास के वोटरों को नारों के माध्यम से (‘आपका मत,आपकी कीमत,लोकतंत्र की किस्मत।,’पहले मतदान,बाद में जलपान।,’आज वचन है मेरा
हम वोट डालने जाएंगे, वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे।’ शत-प्रतिशत हो जब मतदान, लोकतंत्र की बढ़ेगी शान) सोच समझ कर वोट देने के लिए प्रेरित करें। मास्टर ट्रेनर सत्य नारायण कनौजिया व राजा शारदा महेश इण्टरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बृजेश कुमार सिंह विधान सभा निर्वाचन-2022में शत-प्रतिशत मतदान हेतु विद्यालय के छात्र/छात्राओं के माध्यम से सभी मतदाताओं को बढ़चढ़ कर मतदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की। पहली बार वोट डालने जा रहे वोटरों को मतदान के महापर्व को समझाते उत्साह पूर्वक वोट देने के लिये प्रेरित किया और नोटा के बारे में भी विस्तार से बताया। विद्यालय में उपस्थित सभी को मतदान करने के लिये शपथ दिलवाई गई। स्वीप प्रभारी ने पहली बार मतदान करने जब रहे छात्रों का संक्षिप्त साक्षात्कार लिया। वोट डालकर महापर्व को हर्सोल्लास मनाएंगे। ‘शत-प्रतिशत हो जब मतदान, लोकतंत्र की बढ़ेगी शान ) सोच समझ कर वोट देने के लिए प्रेरित करें। स्वागत और आभार प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी किया। कार्यक्रम में प्रमोद चौबे, राजेश मिश्रा, राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।