चुनाव की तिथि नजदीक आते ही मचा घमासान
कांग्रेस ने साधा सपा, भाजपा पर निशाना
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के बभनी ब्लॉक अंतर्गत बकरिहवां में कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं रसद मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने जन सभा में उमड़े जनसैलाब को देख उत्साहित हुए और कहा कि प्रदेश में यदि कांग्रेसी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर काम किया जाएगा। जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री जी ने कहा कि भाजपा के शासन काल में किसान, युवा रोजगार के लिए परेशान दिखे। भाजपा ने जो वादा किया वो पुरा नहीं किया और उत्तर प्रदेश में जनता परेशान दिख रही है। कहां छत्तीसगढ़ में जनता वहां की सरकार के कार्यों से खुश है क्योंकि किसानों को उनके फसल की कीमत अच्छी खासी मिल रही हैं, यहां तक कि गोबर भी दो रुपए किलो बिक रहा है। हमारे यहां आदिवासी क्षेत्रों के किसान खुश हाल है उन्होंने ने दुद्धी विधान सभा के चुनाव प्रत्याशी बसंती पनिका के पक्ष में मतदान करने की अपील की और कहा कि बसंती पनिका को भारी मतो से जिताएं ये हम वादा करते हैं कि हमारी सरकार बनी तो दुद्धी जिला बनेगा। वहीं कांग्रेस विधान सभा प्रत्याशी दुद्धी बसंती पनिका ने कहा कि स्वर्गीय राम प्यारे पनिका ने आदिवासी समाज और इस जिले के लिए बहुत से कम किए और उनका कुछ अधूरा सपना रह गया है जिसे पुरा करना है। हमारे हाथों को मजबूत करे और हमे जिताए ताकि हम उनके सपनों को साकार कर सके। उन्होंने भाजपा और सपा पर जमकर निशाना साधा और कहा कि सपा के प्रत्याशी ने दुद्धी में केवल जनता को गुमराह किया है और सत्ताईस साल राज करने पर केवल और केवल आदिवासी समाज के लोगों को ही लूटा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश द्विवेदी ने कहा कांग्रेस सरकार में महंगाई नहीं थी, लेकिन भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई और भ्रष्टाचार पनपने लगा। आगे कहा सोनभद्र की धरतीपुत्र स्वर्गीय राम प्यारे पनिका पनिका ने जनपद के उत्थान के लिए जो काम किया आजतक किसी सरकार ने नहीं किया। इसी के बाद ज्ञानु महराज ने अपने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर विचार व्यक्त किया और मतदान की अपील की। वहीं ललित सिंह ने सपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि मै लगभग चालीस साल से विजय सिंह गोंड के साथ रहा लेकिन उनके कार्यकाल में बेईमानी इतनी हुई कि हमने उनका साथ छोड़ दिया। उन्होंने केवल आदिवासी समाज के लोगों का शोषड़ किया कभी भी उनका उत्थान नहीं होने दिया । इस दौरान फरीद खान कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कांग्रेस राजेश द्विवेदी, मुस्ताक अहमद, पंडित ज्ञानु महराज, रौशन जहां, संगीता खरवार, मुरारी जायसवाल, बबई सिंह मरकाम, शिवशंकर पनिका, रामचंद्र पनिका, आभा देवी, कलावती, आईबी तिवारी, संतोष दुबे, इरफान सिद्दीकी समेत सैकड़ों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश तिवारी प्रभारी विधानसभा दुद्धी ने किया।