संवाददाता–संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क-सोनभद्र- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत हर महीने मुफ्त का राशन बांटने वाले राशन कोटेदार, कमीशन न मिलने से परेशान हैं। आप को बतादे की नगर पंचायत व ग्रामपंचायतो में महीने में एक बार नहीं वल्कि महीने में दो-दो बार सभी राशन कार्ड धारकों को, “प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना” के तहत सुबह से लेकर शाम तक, कड़ी मेहनत करके कार्ड धारकों को, मुफ्त राशन बांट रहे हैं निशुल्क का राशन बांटते बांटते जो राशन कोटेदारों के खाते में कमीशन आना था, वह भी विगत कई माह से अभी तक नहीं उनके खाते मे आया, कोटेदार अपनी जेब से कब तक अपनी राशन की दुकान में पैसा लगाएंगे। कोटेदारों के लिए मजबूरी यह बनी हुई है, कि उन्होने अपने पूरे जीवनकाल में इसके अलावा कोई दूसरा कार्य नहीं किया, है आखिर कोटेदार , ना तो वह सरकार की आदेशों की अवहेलना कर सकते है और ना ही अधिकारियों की, इसलिए कोटेदार बेचारा, लाचार,बेबस और मजबूर होकर चुपचाप सब कुछ सहन कर रहा है, अब देखने वाली बात यह है कि आखिर कोटेदारों की सहनशीलता कब तक साथ देगी, उधर खाद्यान्न इंस्पेक्टर शशीकांत मौर्या* ने बताया कि सभी कोटेदारों कि खाद्यान्न के कमीशन की फाइल भेजी जा चुकी है जल्द ही कमीशन की धनराशि कोटेदारों के खाते में जमा करा दिया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal