
बीना क्षेत्र ने 1 लाख टन उत्पादन कर दिया अभूतपूर्व योगदान
भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने मंगलवार को एक दिन में 4.65 लाख टन कोयला उत्पादन किया जो कि इस वित्तीय वर्ष (2021-22) का एक दिन में सर्वाधिक कोयला उत्पादन है । साथ ही यह आंकड़ा एनसीएल की स्थापना से लेकर अबतक का दूसरा सबसे अधिक उत्पादन है। एनसीएल के सीएमडी श्री भोला सिंह, निदेशक(तकनीकी/संचालन), डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक), श्री राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) श्री एस एस सिन्हा ने कंपनी की इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने कर्मियों को दिया है।
कंपनी कि इस उपलब्धि में बीना क्षेत्र ने अभूतपूर्व योगदान दिया है l मंगलवार को एनसीएल के बीना क्षेत्र ने उत्पादन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक दिन में 1.01 लाख टन कोयला उत्पादन किया। उल्लेखनीय है कि बीना परियोजना को गत दिवस 35 हजार टन कोयला का उत्पादन करना था जिसके एवज में शानदार प्रदर्शन करते हुए बीना ने उक्त उत्पादन किया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को बीना क्षेत्र में कोल उत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें परियोजना के महाप्रबंधक एल पी गोडसे के नेतृत्व में श्रमिक संघ प्रतिनिधियों सहित परियोजना कर्मियों की अहम भूमिका रही जिन्होने उत्साह, समन्वय एवं सहकारिता के साथ काम करते हुए मशीनों सहित खनन संसाधनों को अधिकतम कार्य के लिए उपयोग में लाया। बीना क्षेत्र को चालू वित्तीय वर्ष में 9.50 मिलियन टन उत्पादन एवं 10 मिलियन टन प्रेषण का लक्ष्य दिया गया है जिसका पीछा करते हुए परियोजना ने अबतक उत्पादन में 14.69 % व प्रेषण में 30.03 % की भारी वृद्धि के साथ क्रमश: 8.56 मिलियन टन उत्पादन व 8.73 मिलियन टन प्रेषण किया है ।
चालू वित्त वर्ष 2021-22 में 119 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य का पीछा करते हुए कंपनी ने अभी तक 5.43% वृद्धि के साथ 107.46 मिलियन टन उत्पादन कर लिया है । प्रेषण में भी पिछले वित्तीय वर्ष के मुक़ाबले एनसीएल ने 16.37 % की बेहतरीन वृद्धि हासिल की है और अभी तक बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को 112.02 मिलियन टन कोयला भेजा है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal