सोनभद्र- पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बजरा मोड़ के पास मंगलवार रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। जिला अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात रामगढ़-खलियारी मार्ग पर बजरा मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार तीन युवक और दूसरे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। डॉक्टर ने पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राकी गांव निवासी शुभम शुक्ला (25), रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी अमन मिश्रा (22) व एक अज्ञात युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल रायपुर थाना क्षेत्र के चकया गांव निवासी दिनेश (25) व आजाद (22) को बीएचयू रेफर कर दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal