ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित कुमार त्रिपाठी)- लाभ-हानि जीवन- मरण जश-अपजश विधि हाथ। यह युक्ति करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़वरिया गांव में एक युवक की हुई आकस्मिक मौत पर सटीक बैठती है। कब किसका काल आ जाए यह कहा नहीं जा सकता। ऐसी ही घटना कल देखने को मिली जब करमा थाना अंतर्गत जुड़वरिया गांव में कल शाम करीब 5:00 बजे धनंजय यादव पुत्र भोला यादव भवन निर्माण के कार्य में लगा हुआ था और वह लोहे की छड़ को सीधा कर रहे था की क्रूर काल ने देखते ही देखते उसे अपनी आगोश में ले लिया।

बताते हैं कि जहां वह कार्य कर रहा था थोड़ी ही दूर पर 11 हजार वोल्टेज का तार गया हुआ था। अचानक युवक के हाथ का छड़ हाई वोल्टेज के तार के संपर्क में आ गया और मजबूती से हाथ और पैर से छड़ बंधा हुआ था जिसका करंट पूरे शरीर में फैल गया। फिर क्या चंद मिनट में ही धनंजय यादव की हालत नाज़ुक हो गई , घरवाले व परिजनों ने मिलकर तत्काल इमलीपुर के एक निजी अस्पताल ले गए परंतु वहां से चिकित्सक ने उसे रावर्टसगंज के लिए रेफर कर दिया । जहां पहुंचने से पहले ही युवक की मृत्यु हो गई। इसके बाद शव को घर वापस लाया गया और रात में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal