सप्त दिवसीय रूद्र चण्डी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

कलश यात्रा में कुंवारी कन्याओं समेत भारी संख्या में संत महात्माओं की रही उपस्थिति

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद के दुर्गा माता शिखर स्थल ग्रामसभा मऊकला,विजयगढ़ राजपुरोहित पीठं स्थल पर सोमवार को स्वामी ध्यानान्द जी महाराज के सानिध्य में सप्तदिवसीय श्री रुद्रचण्डी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। कल्याण हेतु चलने वाले इस महायज्ञ के प्रथम दिन सोमवार को १०८ कलश के साथ यात्रा निकाली गई । यज्ञ के मुख्य यजमान यज्ञ

समीति के अध्यक्ष बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान बबलू मौर्या सपत्नीक रहे। यज्ञाचार्य पं० हौसला धर द्विवेदी जी के साथ ११ ब्राह्मण यज्ञ को पूर्ण कराएंगे। यज्ञ मे मुख्य सहयोगी की भूमिका में गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक व समस्त ग्राम वासी रहें। सोमवार को कलश यात्रा में १०८ कुमारी कन्याओं और साधु सन्तो नागा मौनी प्रयाग गिरी जी महराज, पूज्य त्यागी जी महराज, आर्ट आफ लिविंग के अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक समीर जौली जी, उदलदास जी , बाबा रामप्यारे जी , गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, नगवां ब्लाक के प्रमुख आलोक सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुन्ना धांगर, एडवोकेट प्रदीप पाण्डेय, एडवोकेट अमित सिंह, विश्व हिन्दू परिषद के जिलामंत्री अवधेश चौबे , छोटे सिंह, दीपक सिंह , पिन्टू प्रभाशंकर आदि लोग मौजूद रहे। ।

Translate »