विधानसभा चुनाव 2022: सोनांचल में 40 प्रत्याशी आजमायेंगे अपना भाग्य

राबर्ट्सगंज से 10, घोरावल से 12, ओबरा से 8 और दुद्धी से 10 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जिला निर्वाचन अधिकारी टीके शिबु ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव हेतु जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापसी लिए जाने के बाद

विधानसभा 400- घोरावल सामान्य निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में भाजपा से डाॅ अनिल कुमार मौर्या, बसपा से मोहन सिंह कुशवाहा, सपा से रमेश चन्द्र दूबे और कांग्रेस विन्देश्वरी सिंह राठौर हैं। इसी प्रकार से जनता दल यूनाइटेड से अनिता, आम आदमी पार्टी से रमाशंकर, जन अधिकार पार्टी से रानी सिंह, राष्ट्रवादी आफ इंडिया से राम चरन, अपना दल कमेरावादी से सुरजीत सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी से सुरेश,निर्दलीय बीरबल व राजेश कुमार के नाम सम्मलित हैं, कुल 12 प्रत्याशी घोरावल विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामित हुए हैं।
401-विधान सभा राबर्ट्सगंज क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से अविनाश कुशवाहा, बसपा से अविनाश शुक्ला, कांग्रेस से कमलेश कुमार, भाजपा से भूपेश चौबे, भाकपा से विजय शंकर यादव, पीस पार्टी से अतहर, जन अधिकार पार्टी से किरन देवी, आप से कुलदीप अग्रवाल, राष्ट्रवादी आफ इंडिया से हरेन्द्र मिश्र और निर्दलीय ओम प्रकाश के नाम सम्मिलित हैं, कुल 10 प्रत्याशी राबर्ट्सगज विधान सभा से निर्वाचन लड़ने हेतु नामित हुए है। विधान सभा राबर्ट्सगंज क्षेत्र से 03 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लिया।
402- विधान सभा ओबरा क्षेत्र से सपा के अरविन्द कुमार उर्फ सुनील सिंह गोंड़, कांग्रेस के रामराज गोंड़,
बसपा के सुभाष खरवार, भाजपा के संजीव कुमार गोंड़, विकासशील इंसान पार्टी के उमाशंकर खरवार, आम आदमी पार्टी के रमाकांत, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राकेश गोंड़ और ओम प्रकाश निर्दलीय कुल 08 प्रत्याशी घोरावल विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामित हुए हैं।

403- विधान सभा दुद्धी क्षेत्र से रामदुलार भाजपा, विजय सिंह सपा, हरिराम बसपा, बसंती पनिका इण्डियन नेशनल कांग्रेस, अशोक कुमार जन अधिकार पार्टी, कृपा शंकर आल इण्डिया पीपुल्स फ्रंट (रेडिकल), पुष्पा देवी आम आदमी पार्टी, मिश्री लाल निर्दलीय, रामलाल निर्दलीय व हृदय कुमार निर्दलीय कुल 10 प्रत्याशी दुद्धी विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार के रूप में नामित हुए हैं।

Translate »