म्योरपुर/पंकज सिंह
एनटीपीसी रिहन्द नगर से निकलने वाले राख का परिवहन कर रहे ओवरलोड वाहनों द्वारा चड़ाई न चड़ पाने के कारण जगह जगह राख गिराए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश ब्याप्त है। रविवार को म्योरपुर कस्बे में आक्रोशित लोगों द्वारा प्रदर्शन कर एनटीपीसी प्रबन्धन एवं पुलिस के विरोध में आवाज बुलंद की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ओवर लोड ट्रकों के
संचालन पर सरकारी तौर पर घोसित प्रतिबन्ध के बावजूद एनटीपीसी प्रबन्धन के इशारे पर ओवर लोड राखण ले ट्रके बे खौफ संचालित हो रही है। ओवर लोड होने के कारण ये ट्रके चड़ाई नही चड़ पाती जिस कारण जगह-जगह ट्रक चालको द्वारा सड़कों पर राखण गिरा दी जाती है जो हवा के साथ लोगों के घरों दुकानों रसोई तक पहुंच रही हैं जिस कारण लोग सांस
लेने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बात की शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुधार ना होने से वे त्रस्त हैं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराते हुए तत्काल ओवरलोड ट्रकों पर रोक लगाए जाने की मांग की है।