सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- इस विधानसभा चुनाव में प्रचार चरम पर है। सोनभद्र में कांग्रेस के आदिवासी नेता एवं छत्तीसगढ़ सरकार में खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में जनसंपर्क कर जहां कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सरकार की बिना रहे हैं वही उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों से भी मतदाताओं को रूबरू कराने का काम कर रहे हैं। रविवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र कि कांग्रेस प्रत्याशी बसंती पनिका के पक्ष में
जन चौपाल लगाकर लोगों से कांग्रेस के त्याग और बलिदान याद दिलाते हुए मतदान करने की अपील की। उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वो मतदाताओं में डर और टेरर पैदा करने वाली बात कर रही है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा, “वे महँगाई और बेरोज़गारी को दूर करने की बात नहीं कर रहे हैं। लोगों के हितों की बात करना छोड़कर सिर्फ सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने और लोगों को डराने वाली बातें कर रहे हैं”। बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत को सोनभद्र का स्टार प्रचारक बनाया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए लाई गई योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा का उल्लेख करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र और भर्ती विधान के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने भाजपा के जनविरोधी नीतियों और साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाली बातों पर उनकी जमकर खिंचाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हुए और मंत्री अमरजीत भगत के वक्तव्यों को सुना। उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।