संवाददाता–संजय सिंह/दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत आज रविवार ग्राम रौप के ग्राम प्रधान द्वारा चौकी चुर्क पर सूचना दी गयी कि एक व्यक्ति उम्र लगभग 19 वर्ष गांव में सड़क किनारे खेत में पड़ा हुआ है जिस पर चौकी प्रभारी चुर्क मयफोर्स द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी करने का प्रयास किया गया किन्तु उक्त युवक कुछ बता नहीं पा रहा था। जिससे उक्त युवक के शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। उसे प्राथमिक इलाज हेतु जिला चिकित्सालय लोढ़ी ले जाया गया काफी प्रयास के उपरान्त उक्त व्यक्ति की शिनाख्त नसीम

पुत्र कलामुद्दीन निवासी गिधिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष के रुप में हुई । युवक के परिजनों को बुलाकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनका पुत्र बनारस में हास्टल में रहकर पढ़ाई करता है इसी दौरान उसे दिमागी समस्याएं आ गयी हैं । युवक हास्टल में तथा परिजनों को भी बिना सूचित किये ही कहीं चला गया था। पुलिस द्वारा काफी प्रयास के उपरान्त उक्त युवक की शिनाख्त कर सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया जिस पर उनके द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal