ऐतिहासिक होगा हिन्दुत्व का महाकुंभ


अनपरा सोनभद्र, महावीरी शोभा यात्रा समिति अनपरा द्वारा आयोजित महावीरी झंडा महोत्सव हिन्दूत्व का महाकुंभ कि तीथी घोषित होते ही उर्जांचल क्षेत्र तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई। महावीरी शोभा यात्रा समिति अनपरा की आवश्यक वैठक समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल दास गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में महावीरी झंडा महोत्सव हिन्दूत्व का महाकुंभ कि तीथी 29/3/2022 दिन मंगलवार दुर्गा मंदिर सोनारी गली अनपरा बाजार ,घोषित किया गया समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल दास गुप्ता ने समिति के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल के बाद धिरे धिरे जनमानस सामान्य स्थिति में आ रहे हैं ।यह रामदुत हनुमान जी की कृपा ही है कि पिछले तीन दशकों से निरंतर आयोजित हो रहा महावीरी झंडा इतने बड़े विश्व ब्यापी वैश्विक कोरोना काल में भी नहीं रूका और बजरंग बली की कृपा से कोरोना महामारी पर आस्था भारी पड़ा और वर्ष 2021 का महोत्सव किसी परिचय का महोताज नहीं रहा पुरा परिक्षेत्र महोत्सव के रंग में रंग जाता है देश के कोने कोने से दार्शनिक महोत्सव के आनंद को लेने के लिए आते हैं। इस वर्ष महावीरी झंडा महोत्सव को और अधिक आकर्षक आधुनिक तथा भब्य बनाने के लिए जो भी कदम उठाना पड़े हर क़दम उठाया जायेगा। यदि बजरंग बली की कृपा हुई तो काशी विश्वनाथ की ऐतिहासिक विहंगम गंगा आरती का भक्ति मय आनंद इस वर्ष दार्शनिक उठा सकेंगे। बहुत जल्द क्षेत्रीय कमेटियों से वैठक कर अलग अलग क्षेत्रों से आने वाली झांकियां जो पुर्व में लगभग 36 वाहनों पर सुसज्जित आती हैं कि सफलता पर विचार विमर्श कर अलौकिक आकर्षित आनंदित करने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार किया जायेगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से जइन्द्र प्रसाद सोनी, पिन्टू वर्मा, राजेश गोयल, मन्तोष तिवारी, राजेश गुप्ता, दीपक सिंह, नवीन पांडेय, महेन्द्र जैन, सुनील पटवा व राज कुमार दुवे आदि उपस्थित रहे।

Translate »