सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- आगामी विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने, वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण एवं उससे बचाव हेतु लोगों में जन-जागरुकता का संदेश देने तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना के दृष्टिगत आज थानाध्यक्ष करमा प्रदीप सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस तथा पीएसी बल के साथ थाना करमा क्षेत्र के करमा बाजार, इमलीपुर बाजार,

केकराही बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान जनपदवासियों में भरोसा दिलाया गया कि आपकी सुरक्षा व आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन हर तरह से तैयार है साथ ही साथ लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान न देते हुए अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना तत्काल पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal