बैंक में पुत्री के खातें का केवाईसी कराने गए पिता का पाकेटमारों ने पर्स पर किया हाथ साफ

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- शनिवार दोपहर कोतवाली क्षेत्र घोरावल के केवटा तेंदुई गांव निवासी संतोष जायसवाल इंडियन बैंक भैरो बकौली पर अपनी पुत्री का केवाईसी कराने आए थे और बैंक के अंदर गए काउंटर पर खड़े होकर केवाईसी करा रहे थे तभी पीछे से पाकेट मारो ने उनका पर्स गायब कर दिया। केवाईसी कराने के बाद अपना पर्स चेक किया तो पर्स गायब था संतोष ने बताया कि पर्स में ₹8500 थे

पाकेट मारी की सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक ने सीसी फुटेज को खंगाला जिसमें दो व्यक्ति संदिग्ध रूप से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए परंतु उनकी पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पीड़ित ने डायल 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व में भी बैंक के अंदर ऐसी घटना हो चुकी है जिसकी शिकायत थाना कोतवाली घोरावल को दी गई मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे पाकेटमारों का मनोबल बढता जा रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज भी बैंक पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था।

Translate »