घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- कोतवाली के कोरट गांव में गुरुवार को घास काटने के विवाद में मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि कोरट गांव निवासी निवासी कालीचरन बैगा पुत्र सुखी उम्र लगभग 70 वर्ष को गांव के एक दूसरे व्यक्ति जो साथ में घास काट रहा था दोनों में कुछ बाद विवाद हो गया जिससे आक्रोशित व्यक्ति ने कालीचरण पर

लाठी डंडा और हसुआ से हमला बोल दिया जिसमें कालीचरण को सिर तथा मुंह एवं शरीर में कई जगह चोटें आ गई और कालीचरण मौके पर बेहोश हो गए जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। कालीचरन की पत्नी फूलमती ने एंबुलेंस से पीड़ित को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल को रेफर कर दिया गया। परिजनों ने जरिए डायल 112 से पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal