सोनभद्र।सदर विधायक से रघुनाथ पुर बंधी से सटे दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने आग्रह करते हुए कहा है कि जनमानस के समर्थन व समर्पण से विश्वास है आप अपने विधानसभा का एकबार फिर प्रतिनिधित्व करेंगे| आपके क्षेत्र में लोढ़ी, अमोली, रघुनाथपुर बंधी है जो गर्मी के मौसम में सुखजाती है| अगर सोनपम्प का विस्तार करते हुए कण्डकोट के आस पास सोन नदी के जल को लिफ्ट कर इन बन्धियों को भर दिया जाय तो इस बंधी से न केवल जनपद मुख्यालय व उसके आस पासके पेय जल का समाधान होगा अपितु रॉबर्ट्सगंज से घोरावल तक के खेतों को सिचाई का साधन भी उपलब्ध होगा
महुअरिया पार्क में पाए जाने वाले काले हिरण को नव जीवन व पर्यटन को भी लाभ होगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal