संत शिरोमणि रविदास जी का धूमधाम मनाया गया 645 वीं जयंती

घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- बुद्धवार 16 फरवरी को घोरावल तहसील के ओदार गांव में हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास जी की 645 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमे सैकड़ो दुकाने सजी थी। जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करोना की तीसरी लहर को देखते हुए

शासन प्रसाशान द्वारा जयंती स्थल पर झांकी लाने पर रोक लगा दिया गया था जिस कारण दूरदराज से आने वाली झांकीदार रास्ते से अपनी झांकीयां वापस ले गए, इससे ग्रामीण काफी व्यथित दिखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचयू की प्रोफेसर इंदु चौधरी व मुख्य वक्ता पूर्व विधायक परमेश्वर दयाल

ने इस अवसर संत शिरोमणि रविदास जी जीवनी के बारे में उपस्थित जनसमूह को बताया तथा उनके विचारों को अमल करने के लिए प्रेरित किया एवम् उनके बताए गए रास्तों पर चलने के लिए लोगों से गुजारिश की। इस अवसर पर बहुत सारे राजनीतिक दल आए थे और मंच द्वारा अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के प्रयास में लगे थे लेकिन आयोजकों ने राजनैतिक लोगों को मंच पर जाने से रोक दिया। इस अवसर पर एसएचओ देवता नंद एवं सीओ संजीव कटिहार मयफोर्स शांति व्यवस्था कायम रखने में मुस्तैद देखें।

Translate »