निशुल्क गेहूं, चावल के साथ तेल‌ न मिलने से उपभोक्ता हुए परेशान

कोटेदारों ने बताया कि गल्ला गोदाम से ही नहीं मिला है तेल

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत के साथ ही गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के सरकारी सस्ते के दुकानदारों द्वारा निःशुल्क गेहूं, चावल व चना के साथ रिफाइन तेल न मिलने से कार्डधारकों में आक्रोश व्याप्त है। जगह जगह पहाड़ी ग़ामीण अंचलों के सरकारी दुकानों पर रिफाइंड तेल न मिलने से कार्डधारकों के व्दारा दुकानदारों से बात विवाद का भी समाचार प्रकाश में आया। उक्त सम्बन्ध में राम-जानकी कोटेदार ने बताया कि गोदाम पर तेल आ जाने पर सभी उपभोक्ताओं को तेल का वितरण किया जाएगा। इसी क्रम मे खाद्य आपूर्ति विभाग के सप्लाई अधिकारी शशि कान्त मौर्या ने बताया कि गोदाम पर दो दिन पूर्व रिफाइन तेल आ गया है।जिसकी सूचना सभी कोटेदारो को दे दिया गया है। आगे कहा कि सभी कार्डधारको को समय से रिफाइन तेल वितरण करा दिया जाएगा।

Translate »