भिखारी बाबा की कुटिया पर लवकुश अन्न भंडारे की हुई शुरुआत

  • प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में लोग भंडारे में ले रहे प्रसाद
  • कसारी, रामगढ़ स्थित भिखारी बाबा की कुटिया पर आजीवन चलेगा भंडारा

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अयोध्या के परम पूज्य स्वामी कमल नयन दास जी महाराज एवम काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत महामंडलेश्वर शंकर पूरी जी महाराज के आदेशानुसार कसारी रामगढ़ स्थित भिखारी बाबा की कुटिया पर भंडारा प्रतिदिन शुरू कराया गया है। भिखारी भोले ट्रस्ट की उपाध्यक्ष चिंता मौर्य एवम अजय कुमार मौर्य, भक्त बिरजू दास जैसे दान दाताओं के आशीर्वाद से सोमवार से भिखारी बाबा के कुटिया पर गरीब,आदिवासी, भूले भटके जनों के लिए, गरीब बच्चों के लिए,भूख से तड़प रहे लोगों के लिए आजीवन लवकुश अन्न

क्षेत्र चलाने का संकल्प लेते हुए शुरुआत की गई है। भिक्षुक भिखारी जंगली दास बाबा ने बताया कि काशी अन्नपूर्णा मंदिर के महंत स्वामी शंकर पूरी जी महाराज के आदेश पर 14 फरवरी से प्रतिदिन भंडारा चलाने की शुरुआत हुई है। सैकड़ों लोग भंडारे में प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। अब यह लवकुश अन्न क्षेत्र भंडारा सभी के सहयोग से आजीवन चलेगा। प्रथम दिन रेवती तिवारी, मनोज केशरी, सालिक राम साहू, पवन कुमार गुप्ता आदि ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

Translate »