प्रत्येक विधानसभा में दो ही मतदान केंद्र को आदर्श मतदान केंद्र बनाया जाना है
आशुतोष कुमार सिंह
शाहगंज-सोनभद्र- जिले के घोरावल विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बिसरेखी व प्राथमिक विद्यालय केकराही को आदर्श मतदान केंद्र तथा प्राथमिक विद्यालय घोरावल तृतीय को गुलाबी/सख़ी मतदानकेन्द्र के लिए चुना गया है। आदर्श मतदान केंद्र पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान को अधिक महत्व देने के उद्देश्य से मतदाता के लिए मतदान के संपूर्ण अनुभव को आनंददायक एवं पुष्टिकारक बनाने के लिए संकल्पना की गई है। ऐसे मतदान केंद्र पर भवन एवं सुविधाओं की वास्तविक संरचना में पेंटिंग, आसानी से पहुंच,फर्नीचर,
फाइबर ग्लास का मतदान कक्ष,डिसप्ले साइन बोर्ड, मतदाता सहायता बूथ और मतदाताओं के जोरदार स्वागत की व्यवस्था और बेहतर कतार प्रबंधन तथा मतदान स्टाफ और स्वयंसेवी उनका व्यवहार तीन प्रमुख बिंदुओं तथा मतदान के लिए आवश्यक सुविधाओं का एक मॉडल प्रस्तुत किया जाएगा ।इसके साथ ही साथ प्राथमिक विद्यालय घोरावल तृतीय (गनी खां चक) को सखी या पिंक मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है । यह केंद्र महिलाओं द्वारा पूर्णरूपेण संचालित
मतदान केंद्र होगा इस मतदान केंद्र पर तैनात महिलाएं अपनी पसंद का कोई भी रंग पहन सकती हैं । मतदान केंद्र में पर्दानशीं महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी जो उनकी निजता सम्मान एवं संस्था का ध्यान रखते हुए प्रत्येक क्लोजर में किसी महिला मतदान अधिकारी द्वारा उसकी पहचान तथा उनकी बाई तर्जनी पर अमिट स्याही लगाने का विशेष इंतजाम होगा। इन महिलाओं का संचालन पूर्ण रूप से महिलाओं द्वारा किया जाएगा इसीलिए इन्हें सखी मतदान केंद्र नाम दिया गया है।