घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुमार कुशवाहा)- प्रत्येक वर्ष माघ पूर्णिमा को संत रविदास जयंती पर लगने वाले मेले का उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व क्षेत्राधिकारी संजय कटिहार और प्रभारी निरीक्षक घोरावल देवतानंद सिंह द्वारा मंगलवार को ग्राम ओदार में संत रविदास जयंती स्थल का सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान

आयोजकों को कम से कम भीड़ लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए गए। वही अधिकारियों को आयोजकों ने कोविड-19 गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन किए जाने का आश्वासन दिया। बताते चलें कि यह मेला प्रत्येक वर्ष संत रविदास मंदिर पर होता चला आ रहा है, जहां पर अनेक तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है।
इसके अतिरिक्त मतदान के दृष्टिगत मतदान केंद्रों प्राथमिक विद्यालय ओदार, कुसमहा , बकौली, सोतिल व गुरेठ का अधिकारियों ने निरीक्षण किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal