घोरावल विधानसभा के लिए भाजपा और बसपा समेत पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

जनपद में 36 उम्मीदवारों ने तीसरे दिन 47 नामांकन पत्र खरीदे

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जनपद में विधान सभा सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सोमवार को घोरावल विधान सभा के 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में

भारतीय जनता पार्टी के अनिल मौर्या, बहुजन समाज पार्टी से मोहन सिंह कुशवाहा, जनता दल यू की अनिता कोल, सीपीआई माले से सुरेश कोल और जन अधिकार पार्टी से रानी सिंह ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर

घोरावल रमेश कुमार के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत किया। सोमवार को जनपद के चारों विधान सभाओं के कुल 36 उम्मीदवारों ने 47 नामांकन पत्र भी लिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से भ्रमणशील रहकर नामांकन स्थल पर सुरक्षा का जायजा लिया और सम्बन्धित कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नामांकन प्रक्रिया के तृतीय दिन रिटर्निंग आफिसर घोरावल रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि सोमवार को 9 उम्मदीवारों द्वारा 13 नामांकन पत्र लिया गया, इसी प्रकार से रिटर्निंग आफिसर राबर्ट्सगंज राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 15 उम्मीदवार द्वारा 15 नामांकन पत्र लिया गया, रिटर्निंग आफिसर ओबरा जैनेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि 7 प्रत्याशियों द्वारा कुल 14 नामांकन पत्र लिया। रिटर्निंग आफिसर दुद्धी प्रमोद तिवारी द्वारा बताया गया कि 5 उम्मीदवारों द्वारा 5 नामांकन पत्र लिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरे के संचालन, नामांकन प्रक्रिया के ड्यूटी में लगे कार्मिकों आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »